दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए मतदान कर्मियों का हुआ तृतीय रेंडमाईजेशन
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 13 जुलाई 2022 को नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्डों, नगर परिषद कटंगी के 15 वार्डों एवं नगर परिषद लांजी के 15 वार्डो से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। इस मतदान के लिए आज 11 जुलाई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम, नगर पालिका बालाघाट के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम श्री संदीप सिंह, नगर पंचायत कटंगी की रिटर्निंग आफिसर कामिनी सिंह ठाकुर, नगर पंचायत लांजी की रिटर्निंग आफिसर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालाघाट श्री सतिश मटसेनिया की मौजूदगी में मतदान दलों का तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया।
कम्प्यूटर साफ्टवेयर के द्वारा इस रेंडमाईजेशन से यह तय कर दिया गया है कि किस मतदान केन्द्र पर कौन सा दल मतदान कराने जायेगा। इसके पहले प्रथम रेंडमाईजेशन में किस कर्मचारी की ड्यूटी किस नगरीय निकाय में मतदान कराने के लिए लगेगी यह तय किया गया था और द्वितीय रेंडमाईजेशन द्वारा यह तय किया गया था कि मतदान दल में कौन-कौन सदस्य रहेगा। अब तृतीय रेंडमाईजेशन द्वारा तय कर दिया गया है कि कौन सा मतदान दल किस मतदान केन्द्र पर मतदान कराने जायेगा। 13 जुलाई को होने वाले तीन नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान के लिए 130 मतदान दलों में 520 शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। 15 मतदान दल में 60 शासकीय सेवक रिजर्व में रखे गये है।