बाबा अमरनाथ के द्वार पर तैनात हैं जिला बैतूल के ग्राम बोरगांव का जाबाज सैनिक
( अभिषेक धोटे रिपोर्टिंग बैतूल )
बाबा अमरनाथ के द्वार पर तैनात है बैतुल के बोरगांव का जाबाज सैनिक नीलेश धोटे गांव का नाम रोशन करने वाले जांबाज युवा सैनिक निलेश श्री गुलाबराव जी धोटे दादा श्री किशन जी धोटे के नाती जो आज बोरगांव का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं । भगवान भोले नाथ अमरनाथ की गुफा के द्वार लगातार पहरा दे रहा हैउनके पिता गुलाब राव धोटे का कहना है आज मेरे परिवार मेरे गाँव मेरे जिले का नाम रोशन कर रहा मेरा बेटा नीलेश बाबा अमरनाथ मेरे देश की हमेशा सुरक्षा करे सभी युवाओं को ऐसी शक्ति प्रदान करें जो गांव का नाम देश में रोशन करें भगवान भोलेनाथ की कृपा हम सब पर ऐसी हो ऐसे सैनिक को समस्त ग्रामवासी नमन करते हैं जिन्हें भगवान ने अपने श्री चरणों में सेवक का सौभाग्य दिया धन्य है मेरा गांव धन्य हो माता पिता जिन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया
अभिषेक धोटे रिपोर्टिंग बैतूल ।
9301848237
जिला बैतूल