जिला ब्यूरो_ कृष्ण कांत सोनी
सिलवानी/रायसेन (एमपी) त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर में बीते सप्ताह हुई चोरी के आरोपियों को ना पकड़े जाने व जैन समाज के लोगों को थाने मे बैठाए जाने से आक्रोषित जैन समाज ने ज्ञापन देकर पुलिस कर कार्रवाही पर नाराजगी जाहिर कर 26 जुलाई तक चोरो को पकड़ने की मांग की है। तथा आंदोलन की चेतावनी दी।
एकत्रित हुए जैन समाज के लोग मौन जुलुस के रुप में तहसील कार्यालय पहुचें। यहां पर एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार रामजी वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 4 जुलाई को मूर्ति दिगंबर जैन मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ कर रो के द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए गए। लाकेन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाही नही की गई। ना ही आरोपी पकड़े जा सके हैं। लेकिन समाज के लोगो को थाने बैठा कर अकारण ही परेशान किया जा रहा हैं। जिससे समाज में रोष बना हुआ हैं। ज्ञापन मे स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि 26 जुलाई तक चोरी के आरोपियो को पकड़ा जावे अन्यथा जैन समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।