नौनिहालों का भविष्य संवारने संसाधनों का दान जरूरी - बंसल- कस्बे के प्रमुख व्यवसायी व उद्धोगपति ने स्कूल में दान किये पंखे ।

EDITIOR - 7024404888
नौनिहालों का भविष्य संवारने संसाधनों का दान जरूरी - बंसल
- कस्बे के प्रमुख व्यवसायी व उद्धोगपति ने स्कूल में दान किये पंखे
मनियां। सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यार्थियों का भविष्य सुधारने के लिए शिक्षा के साथ संसाधनों का दान भी जरूरी है। आज सरकारी स्कूलों में भी भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सबको आगे आना चाहिए। यह बात मनियां कस्बे के प्रमुख उद्धोगपति विजय बंसल ने राजकीय स्कूल जसूपुरा में कही। उन्होंने कहा कि भीषण उमस भरी गर्मी से जहां शिक्षक परेशान हैं वहीं बच्चों का हाल भी बेहाल हो जाता है। स्कूलों में प्रवेशोत्सव चल रहे हैं लेकिन उमसभरी गर्मी के कारण बच्चे काफी परेशान हैं। इसके साथ उन्होंने बच्चों को अन्य अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई। आपको बता दें कि व्यवसायी विजय बंसल समयानुसार स्कूलों में कुछ न कुछ दान करते रहते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने उद्धोगपति विजय बंसल को साफा पहनाकर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विजय बंसल एक ऐसे समाजसेवी हैं जो किसी न किसी अवसर पर स्कूल को कुछ न कुछ दान करते रहते हैं। उद्धोगपति विजय बंसल ने अपने जन्मदिन पर स्कूल को 5 पंखे भेंट करने के साथ बच्चों को अध्ययन सामग्री भी दी। इस मौके पर अजय बंसल, रौनक, मानस, राखी, प्रियंका, रितिका, आनिका, गांव के प्रबुद्धजन और शिक्षकगण मौजूद रहे।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !