ब्यूरो चीफ कृष्ण कांत सोनी
रायसेन(एमपी)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान नारी शक्ति को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को आरक्षण देकर चुनावी मैदान में उतारा है वही एक तिहाई महिलाएं त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय में शामिल हुई है वही युवतियों को भी नगरी निकाय में अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है मध्यप्रदेश में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी आगर मालवा से है तो वही भोपाल संभाग में सबसे छोटी उम्र की प्रत्याशी उदयपुरा नगर परिषद से है वही वैशाली लोया को मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है वही युवाओं एवं कार्यकर्ताओं में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का जोश दिखाई दे रहा है।
प्रत्याशी ने बताया कि मुझे भोपाल संभाग में पार्टी ने जिम्मेदारी दी है जिसे में पूर्ण रूप से निभाऊंगी और महिलाओं ले उत्थान के लिए कार्य करूँगी ,कोई भी किसी योजना से बंचित नही रहेगा । सरकार की सभी योजनाओं को में स्वयं उपभोक्ता को दिलाऊंगी । देश के प्रधानमंत्री और मामा शिवराज के सपने को साकार करूँगी।
प्रदेश प्रवक्ता बृजगोपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने दो कम उम्र के प्रत्याशियों को टिकिट दिया है एक आगरमालवा की हर्षिता है जो 23 वर्ष की है और भोपाल संभाग से वैशाली लोया के उदयपुरा से प्रत्यशी बनाया है जो 25 वर्ष की है । इसवार युवाओ के साथ महिलाओ को प्रधानमंत्री जी एवं शिवराज जी ने जिम्मेदारी सौंपी है