रायसेन(एमपी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विभागों के समय सीमा वाले लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 जुलाई को जिले के आठ निकायों में होने वाले मतदान हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कृषि, पीएचई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, मत्स्य सहित अन्य विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की।
Tags