जिला जेल परिसर बालाघाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं निरीक्षण
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान दिनेश चंद थपलियाल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16 जुलाई 2022 को जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण के संरंक्षण हेतु जनजागरूकता एवं पौधों के संरंक्षण के प्रति लोगों में भावना जागृत हो इस आशय से जिला जेल बालाघाट के जेल परिसर में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सर्वप्रथम पीपल का पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण श्रीमान रविन्द्र कुशवाहा, विशेष न्यायाधीश, श्री मनोज तिवारी, जिला न्यायाधीश, श्री अमर शर्मा, जिला न्यायाधीश, श्री आसिफ अब्दुल्लाह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दिनेश कुमार प्रजापति, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री विकास विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री दयाल सिंह सूर्यवंशी, श्री भूपेन्द्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री शबाना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट एव श्री सोमनाथ राय, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा भी आवंला, अशोक, आम, जामुन आदि प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण के पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेशचंद्र थपलियाल एवं समस्त न्यायाधीशगण द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। जिला जेल बालाघाट के उपजेल अधीक्षक श्री पन्नालाल प्रजापति एवं जेल स्टॉफ द्वारा समस्त न्यायाधीशगणों को जेल निरीक्षण के दौरान आवश्यक जानकारी दी गई। मान0 न्यायाधीशगणों द्वारा समस्त बंदियों से मुलाकात कर उनके प्रकरणों की समस्याओं एवं प्रकरणों की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। ऐसे बंदी जिनके प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है, उनके प्रकरणों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जेल प्रशासन को दिये गये। जिला जेल में न्यायाधीशों द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग, मुलाकात कक्ष, वारंट शाखा, लाईब्रेरी, लीगल एड क्लीनिक एवं जिला जेल की रसोई कक्ष एवं बंदियों के बन रहे भोजन आदि का निरीक्षण किया गया।
जिला जेल बालाघाट के पौधारोपण कार्यक्रम एवं निरीक्षण में जिला जेल प्रशासन के श्री पन्नालाल प्रजापति, उपजेल अधीक्षक, जेल स्टाफ श्री रविन्द्र कुमार, श्री जयप्रकाश गौतम, श्री मनोज वरकड़े, श्री आकाश यादव सहित समस्त जेल स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण बालाघाट से श्री उमेश सिंगनदुपे एवं श्री विनोद कुमार उइके श्री सुकरत सिंह का सहयोग रहा।