भगवान श्री परशुराम महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बांटे पीले चावल एवं सौंपा आमंत्रण पत्र।

EDITIOR - 7024404888
भगवान श्री परशुराम महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बांटे पीले चावल एवं सौंपा आमंत्रण पत्र।
बाड़ी:_ धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड में दिनांक 24 जुलाई 2022 रविवार को भगवान श्री परशुराम महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में ब्राह्मण प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा इसको लेकर आज बसेड़ी से विप्र समाज के विप्र जनों द्वारा बाड़ी में सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष रामबरन जी शर्मा नगर बालों को आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल भेंट किए।
इस दौरान बसेड़ी सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति अध्यक्ष मायाराम शर्मा ,श्री परशुराम महोत्सव समिति संयोजक देवेश प्रसाद शर्मा, श्री परशुराम महोत्सव समिति सह संयोजक भूदेव सारस्वत, नत्थी लाल पाराशर ,समिति कोषाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा, विहिप के मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर, कार्यकारी अध्यक्ष महेश भटेले उपस्थित रहे।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !