Bollywood vs sauth Indian cinema:: बॉलीवुड पर भारी साउथ इंडियन सिनेमा का तड़का

EDITIOR - 7024404888

 


Krishna Kant soni

Entartainment news। 2022 के 6 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और इस दौरान बॉक्स ऑफिस (box office) पर बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा(Bollywood and South Indian Cinema) की कई फ़िल्में रिलीज हुईं। दिलचस्प बात यह है कि साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) न केवल फिल्मों की सफलता के मामले में बॉलीवुड(bollywood) पर भारी पड़ा है, बल्कि कलेक्शन के मामले में भी दोगुने नंबर पर खड़ा है। बॉलीवुड ने जहां 6 महीने में बॉक्स ऑफिस(box office) पर 1400 करोड़ रुपए आसपास की कमाई की है, वहीं साउथ इंडियन सिनेमा(South Indian Cinema) 3000 करोड़ रुपए के करीब खड़ा है। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि जितनी कमाई पिछले 6 महीने में रिलीज हुईं सभी बॉलीवुड फिल्मों ने की है, उससे ज्यादा का कलेक्शन साउथ इंडिया(Collection South India) की सिर्फ दो फिल्मों आरआरआर और केजीएफ चैप्टर २ ने ही कर लिया है। 

कोरोना संक्रमण काल(corona transition period) के दौरान लंबे समय तक बंद रहे सिनेमाघरों(cinemas) के चलते साल 2020 और साल 2021 में भारतीय सिनेमा(Indian Cinema) की हालत बेहत खराब रही है। लेकिन इस साल की शुरुआत से ही इसने फिर से कमर कसी है और जून का महीना(month of june) खत्म होते होते भारतीय फिल्मों(Indian films) ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5550 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। इस कमाई में सैटेलाइट और ओटीटी(Satellite and OTT) अधिकारों से होने वाली कमाई शामिल नहीं है और समझा जाता है कि इस दौरान भारतीय मनोरंजन जगत(Indian entertainment world) ने करीब इतनी ही कमाई(earnings) इन दोनों माध्यमों(both mediums) से भी की है।

सिर्फ बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो भारतीय सिनेमा(Indian Cinema) ने लगातार बढ़ोत्तरी करते हुए साल 2018 में शानदार 4715 करोड़ रुपये कमाए थे और इसके अगले साल की पहली छमाही में भारतीय फिल्मों की पहली छमाही(first half) में कमाई रही थी 5153 करोड़ रुपये। साल 2022 के पहले छह महीनों(First six months of the year 2022) में हुई 5550 करोड़ रुपये की कमाई ने इस साल की पहली छमाही को बीते पांच साल, (last five years) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छमाही(half yearly) भी बना दिया है। दिलचस्प बात ये है कि इस पूरी कमाई में से करीब 35 फीसदी हिस्सा इस साल रिलीज हुई सिर्फ दो फिल्मों KGF 2 और RRR से आया है।


केजीएफ 2( KGF2)और आरआरआर(RRR) इन दो फिल्मों ने मिलकर ही बॉक्स ऑफिस(BOX OFFICE) पर पहली छमाही में हुई कुल कमाई का करीब 35 फीसदी हिस्सा कमा लिया। इन दोनों फिल्मों की कुल कमाई करीब 1910 करोड़ रुपये रही है। इन फिल्मों के हिंदी संस्करणों(Hindi versions) ने उत्तर भारत(North India) में जबर्दस्त कमाई की और इसी का नतीजा रहा कि भारतीय सिनेमा के कुल कारोबार में हिंदी भाषी राज्यों(Hindi speaking states) में हुई कमाई का हिस्सा बीते साल के 27 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है। हालांकि हिंदी भाषी राज्यों में हुई कुल कमाई का 44 फीसदी इन डब फिल्मों(dubbed movies) से ही आया है।

भारतीय सिनेमा के कारोबार में हिंदी भाषी राज्यों(Business of Indian cinema in Hindi speaking states) की भागीदारी साल 2019 में करीब 44 फीसदी और उसके पहले वाले साल में 54 फीसदी रही थी। 54% की ये भागीदारी बीते दो साल में गिरकर 27% तक आ गई थी। अब जाकर हिंदी भाषी राज्यों में हुई कमाई अलग अलग भाषाओं(different languages) से होने वाली कमाई में फिर से पहले नंबर पर आ सकी है। लेकिन अगर दक्षिण भारत(South India) की तीनों मुख्य भाषाओं तमिल, तेलुगू और कन्नड़(Tamil, Telugu and Kannada) में हुई कमाई को मिला दिया जाए तो भारतीय सिनेमा की इस साल पहले 6 महीनों में हुई कमाई में दक्षिण भारत की भागीदारी 50 % से ऊपर रही है। इस दौरान तेलुगू की हिस्सेदारी 26%, तमिल की 16% और कन्नड़ की करीब 08% भागीदारी कुल कारोबार में रही है। इस दौरान हॉलीवुड फिल्मों ने कुल कमाई में करीब 7% हिस्सेदारी अपने पास रखी।

डिस्क्लेमर:• फिल्मों की कमाई के दिए गए आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है। अभयवाणी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

साल 2022 की दूसरी छमाही में हिंदी की कई बड़ी फिल्मों के अलावा और दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों के हिंदी डब संस्करण भी रिलीज होने हैं। हिंदी सिनेमा को इस दौरान जुलाई में रणवीर कपूर की शमशेरा (shamshera) अगस्त में अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (raksha Bandhan) और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (lal singh Chadda) सितंबर में ऋतिक रोशन की विक्रमवेधा (vikram vedha)और दिसंबर में सर्कस(Circus) से अच्छा कारोबार करने की उम्मीदें हैं



Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !