धौलपुर/ सरमथुरा - राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को दिल्ली आवास पर भेजे गए धमकी भरे पत्र की उच्च स्तरीय जांच करवाने और तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज मीणा समर्थको ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री से डॉ किरोड़ी लाल मीणा को तुरन्त जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। लोगो ने रोष जताते हुए कहा है यदि डॉ . मीणा की सुरक्षा मे कोई चूक की गई तो मजबूरन सड़को पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा और आवश्यकता होने पर जयपुर भी कूच किया जाएगा । डॉ .मीणा राजस्थान में हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला नेता है । इस मामले में राज्य सरकार को जल्द कार्रवाई करते हुए इस को गिरफ्तार करना चाहिए ।इस दौरान बीएल खैमरी, टीकाराम ,छोटे लाल,नरेश , फिरोज खान, कौशिक खान, रजुदीन खान, रामदयाल, विजय, , भुरा खान, प्रहलाद , रामसहाय, जगदीश, जनक, सोनू, सियाराम, हरिओम, मुनेश, जगदीश, विक्रम, विनय , सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।