धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नगर धौलपुर का नगर अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। वर्ग में विभिन्न सत्रों के माध्यम से परिषद की रीति नीति को बताया गया। इस मौके पर जयपुर प्रान्त के प्रांत प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास, कार्यपद्धति, व वर्तमान परिदृश्य में परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने मौके पर आगामी सत्र की नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा की घोषणा में नगर उपाध्यक्ष योगेश, राहुल त्यागी, नगर मंत्री राघवेंद्र परमार, नगर सहमंत्री भरत जाट, प्रिंशपाल, राहुल गुर्जर, नगर कार्यालय मंत्री रामू कुशवाह, सोशल मीडिया संयोजक सुमित कांदील , सह मीडिया संयोजक सीटू कुशवाह, एस एफ डी आशुतोष कटारा, एस एफ एस संयोजक भूदेव शर्मा, महाविद्यालय प्रमुख राहुल गुर्जर, महाविद्यालय सह प्रमुख दीपेंद्र माहोर, धोनी, कला मंच संयोजक मनीष दिवाकर, सह संयोजक हर्ष जाट आदित्य वर्मा, विद्यालय प्रमुख संभव गर्ग,विद्यालय सह प्रमुख अंकित, राहुल, क्रीडा संयोजक विशाल गुर्जर, सूरज गोस्वामी, अंकित जाट, नगर छात्रावास प्रमुख देवेश सैन, नगर कार्यकारिणी सदस्य राम भरत, राजकुमार, राहुल मित्तल, हर्ष शर्मा, प्रियांशु, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।