कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का धौलपुर रेलवे स्टेशन पर फिर शुरू होगा ठहराव
15 जुलाई (शुक्रवार) से फिर शुरू होगा धौलपुर स्टेशन पर कमलापति-नई दिल्ली श dxताब्दी एक्सप्रेस (12001/12002) का ठहराव,
धौलपुर जिले के यात्रियों को नई दिल्ली भोपाल की ओर आवागमन में होगी सुविधा प्राप्त,
रेल मंत्री श्री अष्विनी वैष्णव ने जारी किए आदेश,
15 जुलाई को प्रातः 08ः35 बजे पुनः ठहराव शुरू होने पर ट्रेन स्टाफ का भाजपा की ओर से किया जाएगा स्वागत,
कोविड - 19 के कारण कमलापति - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का धौलपुर स्टेशन पर बंद था ठहराव।