उक्त महिला ने शहर के एक व्यापारी के पुत्र से मोबाइल पर सेटिंग और चैटिंग कर न्यूड सीन बनाने और उनको खत्म करने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की थी, जिस पर व्यापारी द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
कोतवाली एसएचओ विजेंदर सिंह ने बताया कि उक्त महिला काफी शातिर किस्म की है. पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी है. आरोपित महिला के साथ कुछ लोग काम करते हैं, जो ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनके पास पैसे की कमी नहीं हो और उनके पिता नामी-गिरामी हो अर्थात धनाढ्य परिवारों के युवाओं को उक्त गिरोह अपना शिकार बनाते हैं.
शहर के एक व्यापारी के पुत्र से उक्त महिला ने एक महीने पहले सेटिंग और चैटिंग की. इसके बाद उसे अपने न्यूड सीन दिखाएं और उसको भी न्यूड सीन दिखाने के लिए मजबूर किया, जब व्यापारी पुत्र न्यूड हुआ तो उसका वीडियो बनाया गया