अपना घर बाडी मे टीबी मरीजो की जांच l

EDITIOR - 7024404888
बाड़ी l राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम ने अपना घर आश्रम बाड़ी के सभी सरनार्थियो में संक्रामक रोगों (टीबी) की स्क्रीनिंग एवम् टेस्ट किए गए ओर टीबी उन्मूलन के बारे में जानकारी दी ,सावधानीया बताई गई ताकि बीमारी एक से दूसरे में ना फेले , टीबी के लक्षण , दवा, निक्शय पोषण योजना, निक्षय सम्बल योजना, ट्रैटमेंट सपोर्टर, प्रथम सूचना प्रदाता स्कीम आदि क्षय उन्मुलन कार्यकम की योजनाओं के बारे में आश्रम के स्टाफ एवं सरनाथियो को टीबी उन्मूलन में अपना सहयोग किया जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह, जी के आदेशानुसार अपना घर आश्रम में जिला टीबी अस्पताल धौलपुर की टीम मे क्त विनायक मंगल ,सुनील मंगल वरिष्ठ सहायक, महेंद्र सिंह परमार बाड़ी एसटीएलएस, धर्मेंद्र शर्मा एसटीएस बाड़ी ,प्रेम सैनी जिला प्रोग्राम समन्वयक धौलपुर आदि ने कैंप में अपनी उपस्थिति दी।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !