बाल सम्प्रेक्षण चार बालकों को भगाने का षडयन्त्र रचने वाले आरोपी मोहन सिंह को किया गिरफतार l

EDITIOR - 7024404888
थाना सदर धौलपुर को 3 दिन पूर्व बाल सम्प्रेक्षण ग्रह धौलपुर से भागने वाले विधि से संघर्षरत सभी चार बालकों को दस्तयाब किया जा चुका है

थाना सदर धौलपुर को बाल सम्प्रेक्षण ग्रह धौलपुर से विधि से संघर्षरत
बाल सम्प्रेक्षण चार बालकों को भगाने का षडयन्त्र रचने वाले आरोपी होमगार्ड मोहन सिंह को गिरफतार करने में मिली सफलता।

धौलपुर l धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार धौलपुर के पर्यवेक्षण में धौलपुर सदर थाना थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में वीरेन्द्र सिंह मय हमराही जाप्ता थाना सदर धौलपुर ने 13 जुलाई को बाल सम्प्रेक्षण ग्रह धौलपुर से पलायन करने वाले विधि से संघर्शरत चार बालकों को 14 जुलाई को दो बालकों को पहले ही निरूद्ध किया जा चुका था एवं शेष बचे दो बालक जो सैंपउ एवं बाडी थाना क्षेत्रों के प्रकरणों में निरूद्ध थे जो फरार चल रहे थे जिनके विरूद्ध बलात्कार गैंगरेप एवं पोक्सो एक्ट जैसे गम्भीर अपराध दर्ज थे जिनकी तलाश में धौलपुर सदर थानाधिकारी दीपक कुमार थाना सदर धौलपुर एवं डीएसटी टीम धौलपुर से दो टीमें गठित कर तलाशी के लिए रवाना की थी जिस पर 16 जुलाई को शिवाजी हेड कांस्टेबल मय मय हमराही जाप्ता टीम के एक बालक को ग्राम दौनारी इलाका थाना सैंपउ से डिटेन किया एवं एक टीम थानाधिकारी बाडी सदर योगेन्द्र सिंह एवं डीएसटी प्रभारी हीरालाल के नेतृत्व में रवाना की जिन्होंने एक बालक को जगनेर जिला आगरा उ०प्र० से डिटेन किया। जगनेर से बालक को डिटेन करने में पवन कॉन्स्टेबल थाना बाडी सदर की आसूचना संकलन में विशेष भूमिका रही। वही इस प्रकार 13 जुलाई को भागने वाले सभी बालकों को जिला धौलपुर पुलिस द्वारा मात्र 3 ही दिन में
दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है इसी क्रम में बाल सम्प्रेक्षण ग्रह धौलपुर से विधि से संघर्षरत चार बालकों को षडयन्त्र रचकर भगाने में सहायता करने वाले आरोपी मोहन पुत्र मंगल सिंह उम्र 45 साल जाति जाट निवासी
नृसिंह कोलोनी थाना निहालगंज धौलपुर हाल सुरक्षाकर्मी को भी थाना सदर धौलपुर में गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की आरोपी मोहन सिंह द्वारा चारों बालकों को लोहे की ग्रिल काटने का फनल उपलब्ध कराया था
गार्ड मोहन सिंह की गतिविधयां संदिग्ध पायी गयी थी
अनुसन्धान में भी सामने आया कि गार्ड मोहन सिंह सम्पेक्षण ग्रह में निरुद्ध बालकों को नशे की प्रकरण में अनुसन्धान से अभियुक्त सीसीटीवी फुटेज में भी सामग्री गुटखा, बीड़ी, सिगरेट भी उपलब्ध कराता था। इस प्रकार मोहन सिंह होमगार्ड के संलिप्त पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !