मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आकाशीय बिजली गिरने से बैतूल, देवास, आगर मालवा जिले के लोगो की असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया।

EDITIOR - 7024404888



कृष्ण कांत सोनी

भोपाल एमपी।  मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आकाशीय बिजली गिरने से बैतूल जिले के थाना चिचौली के ग्राम बाँदरी की 40 वर्षीय श्रीमती तारा बाई, देवास जिले के थाना खातेगांव के ग्राम ककरदा की 18 वर्षीय बेटी अंगूरी बाई और आगर-मालवा जिले के थाना सोयत कला क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल सोयत खुर्द के विद्यार्थियों, भोला, कुन्दन, चन्दन उर्फ अभिषेक के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजन को आरबीसी 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !