सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण नहींकरने पर 08 अधिकारियों पर 02-02 हजार रुपये का अर्थदंड
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने के कारण कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 08 अधिकारियों पर 02-02 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है और उन्हें 03 दिनों के भीतर अर्थदंड की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराने कहा गया है। 22 अगस्त 2022 को सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा पाया गया है कि लगातार निर्देश देने के उपरांत भी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, किसान कलयाण एवं कृषि विभाग, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, श्रम विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जेल विभाग की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण एल-1 व एल-2 अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। समीक्षा मे संबंधित विभाग के एल-1 एवं एल-2 अधिकारियों का संतुष्टि प्रतिशत कम होने के कारण उपरोक्त संबंधित विभाग C एवं D श्रेणी में है। जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित हो जो कि अत्यंत ही खेद जनक है। बैठक में लगातार निर्देश देने के बाद भी विभाग की ग्रेडिंग में कोई सुधार नहीं आया है। जिससे जिले की ग्रेडिंग लगातार प्रभावित हो रही है। अत: संबंधित अधिकारियों पर शिकायतों पर समय सीमा में एवं नियमानुसार कार्यवाही न किये जाने के कारण राशि रुपये 2000/- मात्र का अर्थदंड लगाया जाता है I
श्री मनोज पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमति अंजना जैतवार, सहायक संचालक, ओबीसी विभाग, श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री राजेश कुमार खोब्रागडे, कृषि कल्याण विभाग, श्री रतन गोराई, लीड बैंक वित्त विभाग, सुश्री दामिनी सिंह, श्रमाधिकारी, श्री दिनेश मेश्राम, प्रा. गर्ल्स कालेज, बालाघाट द्वारा संतुष्टिपूर्ण निराकरण न किये जाने कारण शासकीय कार्य संपादन को प्रथम दृष्टया कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए प्रत्येक अधिकारी पर 02-02 हजार रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया है। अर्थदंड की राशि रेडक्रास सोसायटी, जिला बालाघाट के खाते में आदेश प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर जमा करने कहा गया है।