MPNEWS। बालाघाट. मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम जगला में अज्ञात नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मलाजखंड दलम के 15 नामजद नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रकरण की जांच निरीक्षक डोमन सिंह मरावी द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में नक्सली सुरेन्द्र उर्फ सोमासीडी उर्फ नापी उर्फ कवीर पिता कुना निवासी सुकमा छग , राजेश उर्फ मंगू उर्फ सुजान उर्फ राकेश निवासी गढचिरोली महाराष्ट्र, विकास नगपुरे निवासी मुंबई, दिपक उर्फ सुधाकर मंगसिंह निवासी पालागोंदी मलाजखंड, प्रेम उर्फ उमराव गनपत मड़ावी निवासी डाबरी गढ़चिरोली महाराष्ट्र, विश्वा निवासी पूर्ण, रीता पति चंदु उर्फ देवचंद निवासी नव्हझिरी पोरची अकोला महाराष्ट,, संतु उर्फ तीजु निवासी बाइबाटोला पाटन राजनांदगाव छत्तीसगढ़, रामसिंह उर्फ संपत उर्फ लखन निवासी राशिमेटा, संगीता उर्फ हिडेम मातानागी पिता संतु कोवाची कोलम सुकमा छग, ममता अकोला महाराष्ट, सविता निवासी बस्तर छत्तीसगढ़, ज्योति कांकेर छग, प्रशांत अकोला महाराष्ट्र सहित अन्य नक्सली मलाजखंड दलम के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने रामू धुर्वे निवासी जगला की शिकायत पर धारा 302, 364, 148, 149 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 5-6 अगस्त की मध्य रात्रि में मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम जगला में मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी थी।
एक दर्जन से अधिक हथियार बंद नक्सलियों ने जगला निवासी लालू धुर्वे को उसके घर से अगवा किया। इसके बाद गांव के बाहर पुल के समीप ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक लालू धुर्वे के खून से लथपथ शव के ऊपर पर्चे फेंक कर नक्सली भाग निकले। घटना की जिम्मेदारी मलाजखंड दलम ने ली है। वहीं पर्चों में मलाजखंड एरिया कमेटी ने पुलिस को ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर मुखबिरी बंद करने की चेतावनी दी है।
साथ ही नक्सलियों ने पुलिस की मदद करने वाले या पुलिस नेटवर्क बनने वालों को मौत की सजा देने की बात लिखी है।
पुलिस ने इन पर्चों को जब्त कर लिया है। साथ ही पर्चों की पुलिस जांच कर रही है। इधर, घटना के बाद से पुलिस ने जिले के समीवर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी है। जवानों को अलर्ट कर दिया है।