रामदास परवार को रेडक्रास से दी 20 हजार रुपये की सहायता कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बैहर तहसील के ग्राम मोहबट्टा के निवासी रामदास परवार को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। आज 27 अगस्त को कलेक्टर द्वारा रामदास परवार एवं उसकी पत्नी को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
रामदास परवार की 09 वर्षीय पुत्री पर दिवार गिर जाने से उसका पैर खराब हो गया है, जिसका आपरेशन करने पर पैर काट दिया गया है। पुत्री के ईलाज के लिए रामदास ने गांव की ही महिला पदमा से 20 हजार रुपये अपना घर गिरवी रखकर कर्ज लिया है। रामदास एवं उसकी पत्नी 23 अगस्त 2022 को जनसुनवाई में अपने घर का कर्ज अदा करने मदद की आस लेकर आये थे। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने रामदास एवं उसकी पत्नी को मदद का भरोसा दिलाया था। आज 27 अगस्त को कलेक्टर द्वारा रामदास एवं उसकी पत्नी को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान कर दिया गया है। रामदास एवं उसकी पत्नी इस राशि से गिरवी रखे अपने घर को छुड़ा सकेंगें।