मुख्य सचिव, म.प्र. शासन की अध्यक्षता वाली साधिकार समिति
मुख्य सचिव, की अध्यक्षता वाली समिति ने काली पुतली चौक पर स्थित पुराने पशु चिकित्सालय स्थित शासकीय भूमि पर व्यवसायिक परिसर एवं पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत 50 आवास गृह एवं कार्यालय भवन के निर्माण की 13 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना को मंजूरी दी है। गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री एल आर कुशरे ने बताया कि इस परियोजना में बिडर को 2359.00 वर्ग.मी. शासकीय भूमि व्यवसायिक परिसर के निर्माण के लिए दी जावेगी। इस व्यवसायिक परिसर के बिडर द्वारा निर्माण से प्राप्त राषि से पी.डब्ल्यू.डी. पुराने सर्किल ऑफिस के स्थान पर नवीन कार्यालय भवन (भूतल़2) कुल 3 कार्यालय भवन एवं कलेक्टर कार्यालय चौक से रानी दुर्गावती चौक तक बायीं ओर पूर्ण विकसित बहुमंजिला आवासीय परिसर में पुराने 18 आवास गृहों के स्थान पर शासकीय कर्मचारियों के लिए 50 विभिन्न श्रेणी के आवासीय गृह निर्मित किये जावेंगे। बिडर राषि पर अधिक राषि प्राप्त होने पर अतिरिक्त 10 एफ टाईप भवनों के निर्माण को भी इस योजना में शामिल किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष महोदय, कार्यपालन यंत्री म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल एवं नजूल अधिकारी उपस्थित थे। उक्त योजना वास्तुविद् डेरा कन्सल्टेन्ट प्राइवेट लिमिटेड मथुरा द्वारा तैयार की गई है।