रायसेन एमपी। रायसेन जिला अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसके बाद डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित मरीज के परिजनों द्वारा कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। कलेक्टर ने कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया है।
ये है मामला
मामला रविवार का है। वार्ड क्रमांक 15 निवासी दिपाली खत्री की डिलीवरी सोनोग्राफी के हिसाब से 8 अगस्त को होना थी। लेकिन रविवार को अचानक दर्द होने पर परिजन उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां नर्सों ने उनका चेकअप कर उन्हें भर्ती किया। आरोप है कि जिला अस्पताल में पदस्थ एक महिला चिकित्सक द्वारा कभी नॉर्मल डिलीवरी तो कभी ऑपरेशन का बोल कर गुमराह किया गया अंत में मरीज को भोपाल रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि दर्द के बीच अचानक से रेफर करने की बात से जच्चा बच्चा की जान खतरे में आ गई।
कोई रास्ता नहीं दिखने के कारण परिजन समय की कमी के कारण दीपाली को भोपाल की बजाय विदिशा लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यहां पर नॉर्मल डिलीवरी हो गई। तब से ही मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों की लापरवाही के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है। महिला चिकित्सक को हटाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर मरीज के परिजनों द्वारा कलेक्टर अरविंद दुबे एसडीएम एलके खरे को ज्ञापन भी सौंपा है।