नगर पालिका मलाजखंड नगर में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान स्वयं किया श्रम दान
बालाघाट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर तन्मय वशिष्ठ शर्मा (आईएएस) एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद मलाजखंड के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे द्वारा अपनी टीम के साथ नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 22 मरारीटोला में सफाई अभियान चलाया गया सफाई अभियान के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे स्वयं हाथ में फावड़ा लेकर नाली सफाई करने लगे जिसकी चर्चा एवं प्रशंसा स्थाई नागरिकों में खुशी नजर आ रही है नगर पालिका मलाजखंड एवं सांडा मलाजखंड के इतिहास में इस प्रकार पहली बार कोई अधिकारी स्वयं बिना किसी दिखावा के स्वयं सफाई कर रहा है जो की चर्चा का विषय है शिव प्रसाद धुर्वे जब से नगरपालिका मलाजखंड की जिम्मेदारी संभाले हैं तब से ही उनके काम से जनता बहुत खुश नजर आ रही है शिवप्रसाद धुर्वे अपनी दिनचर्या प्रतिदिन निकाय के अलग-अलग वार्ड का भ्रमण करते हैं और वार्ड संबंधित समस्याओं का निराकरण भी करते हैं एवं इसी प्रकार सफाई अभियान चलाया जा रहा है निकाय की जनता ने निकाय में शिवप्रसाद धुर्वे की पदस्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्र का गौरव बढ़ाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी का आभार जताया है इन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की जा रही है सफाई अभियान कार्यक्रम में निकाय के सफाई अमला एवं वार्ड के आम नागरिक भी इस सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैंबिरसा से दीपक शरणागत की रिपोर्ट