हैंड पम्प उगल रहा आग और पानी ग्रामीण है दहशत में कोई बड़ी अनहोनी न हो जाएछतरपुर जिले के वकस्वाहा जनपद पंचायत के ग्राम कछार में उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगो ने देखा कि गाव के स्कूल के पास लगे हेण्ड पम्प अपने अन्दर से आग और पानी एक साथ उगल रहा है ।
इस संबंध में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि गाव में मात्र दो हेण्ड पम्प है जिनसे पूरा गाव पानी पीने के लिए भरते हैं
सुबह से अचानक से स्कूल के पास लगे हैंड पंप के अंदर से आग और पानी निकल रहा है
अब ग्रामीणों को यह दर्द बना हुआ है को कोई अनहोनी घटना न घट जाये । हेण्ड पम्प से आग और पानी निकलने पर क्या बोले ग्रामीणों आप सुने ।
हेण्ड पम्प से आग और पानी निकलने वाली सारी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन जानकारी दी ।