खेतों में लगी मोटर और क्षेत्र में ट्रैक्टर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड ।

EDITIOR - 7024404888



बालाघाट। लालबर्रा पुलिस ने खेतों में लगी मोटर और क्षेत्र में ट्रैक्टर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने चोरों से बोरवेल की मोटर और ट्रैक्टर की बैटरी को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि आरोपियों के पास से 3 नग विद्युत बोरवेल की मोटर और 3 नग ट्रैक्टर की बैटरी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिन्होंने खेत से विद्युत मोटर चुराना कबूल किया। उन्होंने साथ ही ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी की वारदात को अलग-अलग स्थान से अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !