अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 𝟓 अगस्त से शुरू ।

EDITIOR - 7024404888

MPNEWS। अग्निपथ भर्ती योजना-𝟐𝟎𝟐𝟐 में मध्यप्रदेश के 𝟗 जिलों के लिये सेना में विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 𝟓 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 𝟑 सितम्बर तक जारी रहेगी। पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 𝟐𝟕 अक्टूबर से 𝟔 नवम्बर, 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगी।




डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल के कर्नल रैंजी जार्ज ने बताया है कि भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर-कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन की सेना भर्ती रैली अक्टूबर-नवम्बर माह में की जायेगी।


कर्नल जार्ज ने बताया है कि अग्निपथ भर्ती योजना में पंजीयन ऑनलाइन ही होगा। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 5 अगस्त से 3 सितम्बर, 2022 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 7 से 11 सितम्बर तक ई-मेल द्वारा प्रवेश-पत्र भेजे जायेंगे। 


Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !