गृह मंत्री डॉ. मिश्रा कांवड़ यात्रा में हुए शामिल, बागेश्वर धाम सरकार गृह मंत्री के साथ पहुँचे डबरा।

EDITIOR - 7024404888


MPNEWS।

गृह मंत्री Dr. Narottam Mishra श्रावण माह के आखिरी सोमवार उन्नाव से दतिया आने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। इसके पूर्व मंत्री डॉ. मिश्रा के साथ बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री डबरा पहुँचे। डॉ. मिश्रा ने दतिया में भगवान भोलेनाथ की पूर्जा-अर्चना कर महारूद्राभिषेक किया। 


गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में बागेश्वर धाम सरकार के सान्निध्य में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर महारूद्राभिषेक किया। उन्होंने भोलेनाथ से देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा में पार्टी संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।


डबरा में नवगृह मंदिर निर्माण का किया अवलोकन


गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बागेश्वर धाम सरकार के साथ डबरा में लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। बागेश्वर धाम सरकार ने डबरा में निर्मित हो रहे नवगृह मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिये धर्म-प्रेमी जनता और डॉ. मिश्रा को साधुवाद दिया। 


गृह मंत्री राजापुर से खेरी तक कांवड़ यात्रा में शामिल हुए 


गृह मंत्री डॉ. मिश्रा उन्नाव से दतिया आने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। डॉ. मिश्रा राजापुर गाँव से कांवड यात्रा से शामिल हुए। वे यात्रा के साथ खेरी गाँव तक पैदल चले। उन्होंने बताया कि सावन माह में इस यात्रा का विशेष आयोजन किया जाता है।     


PRO Datia 

#JansamparkMP

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !