भोपाल एमपी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव (congress assembly election) के मद्देनजर परंपरागत आदिवासी वोट पर फोकस कर रही है। 19 जिलों के 89 ब्लॉक में 47 सीटें (47 seats in 89 blocks of 19 districts) आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। 2018 में इनमें से 31 सीटें कांग्रेस (congress) ने जीतकर सरकार बनाई थी, लेकिन 2020 से बाद से भाजपा (BJP) लगातार इस वोट बैंक में सेंध लगा रही हैै।
राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में कांग्रेस के 17 विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद से ही डैमेज कंट्रोल करने की कवायद शुरू हुई है। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) से मिशन आदिवासी की शुरुआत होने जा रही है जो 15 अगस्त तक चलेगा।
मिशन आदिवासी 47 में ये कार्यक्रम
मिशन( Mission) के तहत हर जिले में 75 किमी लंबी यात्रा निकाली जाएगी।
आदिवासियों से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों जैसे टंट्या मामा और चंद्रशेखर आजाद (Tantya Mama and Chandrashekhar Azad) की जन्म स्थली में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रमों में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath)सहित वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया(kantilal bhuriya), बाला बच्चन(bala bacchan), उमंग सिंघार(umang singhar) आदि शामिल होंगे।