जराहमोहगांव से छबि कुमार मरठे पत्रकार की रिपोर्ट
MPNEWS। विकासखंड कटंगी के अंतर्गत ग्राम नंदोरा में 1984 से लगातार 38 वर्ष तक शासकीय माध्यमिक विद्यालय नंदोरा में सेवारत रहे ग्राम अंसेरा निवासी श्री रविशंकर मंडलेकर शिक्षक का कार्यकाल 7 अगस्त 2022 दिन रविवार को समाप्त हुआ ! श्री मंडलेकर जी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत नंदोरा के समस्त स्टाफ विभिन्न ग्रामों के ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित विदाई समारोह में श्री मंडलेकर शिक्षक को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया! वहीं स्कूली बच्चों ग्राम की मंडली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए! जिसमें श्री मंडलेकर शिक्षक के द्वारा भी ग्राम पंचायत नंदोरा एवं ग्राम वासियों तथा अपने स्कूल के रसोइयों को अपनी ओर से उपहार भेंट किए ! वहीं पंचायत पदाधिकारियों ने भी पूर्व सरपंच एवं पंचों को श्रीफल एवं साल से सम्मानित किया गया! इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश /द्वारका प्रसाद डोंगरे एवं श्री गौरवसिंह पारधी को भी साल एव श्रीफल से सम्मानित किया गया!
इस मौके पर गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बालाघाट कार्य परिषद समिति सदस्य छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश ने कहा कि-- श्री मंडलेकर शिक्षक से जुड़े कई पलों को याद किया और उनके कामकाज के तरीकों को सराहा उन्होंने कहा कि अपने विशेष तरीके से अपने विद्यालय को चलाने के लिए ऐसे मानदंड स्थापित किए हैं जो आगे इस पद पर आसीन होने वालो को भी प्रेरित करते रहेंगे! श्री मंडलेकर गुरुजी का विद्यालय के शिक्षण एवं समाज के रचनात्मक क्षेत्रों में भी काफी अधिक योगदान रहा है! आपके द्वारा दिए गए अनुभव और शिक्षण से छात्र जीवन को नई दिशा मिलेगी! कार्यक्रम में उपस्थित जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश / द्वारकाप्रसाद डोंगरे एवं पत्रकार छबि कुमार मरठे ने कहा कि -श्री मंडलेकर गुरुजी को इस गांव में 38 वर्ष से सेवाएं दी है वह तारीख के काबिल है हमें इसका साक्षात प्रमाण आज के विदाई समारोह में दिखाई दे रहा है! गांव के अलावा अन्य गांवों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए हैं ! सर जी के प्यार और आदर्श और जो शिक्षा जगत में कार्य किए हैंआप हम सभी के लिए गौरव की बात है ! श्री मंडलेकर गुरुजी ने भी इस मौके पर अपने विदाई भाषण में ग्राम नंदोरा वासियों एवं उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष अपने बिताए हर लम्हों के साथ अपने 38 वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए बच्चों एवं ग्राम के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी उपस्थित जन समुदाय को अपने ग्रह ग्राम अंसेरा में 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को स्नेह भोज के लिए भी आमंत्रित किए और अपने संक्षिप्त वाक्य में कहा तेरा मेरा साथ हमेशा रहेगा! इस अवसर पर ग्राम नंदोरा के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी /लेखचंद सोनगडे ग्राम अंसेरा के सरपंच सूर्यपाल मानेसर ग्राम जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश/ द्वारकाप्रसाद डोंगरे ;सरपंच प्रतिनिधि धनराज ठाकरे ;पत्रकार छबि कुमार मरठे; महिपाल टेकाम ;ग्राम पौनेरा - बासी के सरपंच रमेश नगपुरे एवं समस्त ग्राम के नन्हे-मुन्ने बच्चे बुजुर्ग युवा भारी संख्या में मौजूद थे!