आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने भरवेली में चौपाल लगाकर सुनी आम जनों की समस्यभरवेली को दी विकास कार्यों की सौगात
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने भरवेली में चौपाल लगाकर सुनी आम जनों की समस्या
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने 27 अगस्त को
पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, हाट-बाजार के लिए 10 रुपये मंजूर
की राशि से बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा, रानी अवंतीबाई प्रतिमा और बड़ादेव पूजा स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसी तरह ग्रामवासियों की माँग पर मस्जिद के पास स्थित तालाब का सौंदर्यिकरण और वार्ड क्रमांक 09 से कटिंगटोला नहर के किनारे रोड के लिए 15 लाख रुपए मनरेगा से देने की घोषणा श्री बिसेन द्वारा की गयी।
इस दौरान आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने बताया कि बालाघाट विधानसभा की पंचायत भरवेली से लगे 10 ग्राम पंचायत हीरापुर, बघोली, भटेरा, खैरी, कुम्हारी, अमेडा, अमेड़ा-डी, पाथरवाडा, कोलहवा को मिलाकर नगर परिषद भरवेली बनाई जाएगी । जिससे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को नगरीय आवास का 2.50 रुपए का लाभ मिलेगा।
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने बताया कि अगले एक साल में भरवेली का सर्वांगीण विकास किया जाएगा । भरवेली में हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन काफी पुराना है और जर्जर हो चुका है । इसके स्थान पर नए स्कूल भवन के निर्माण की जरूरत है । इसी प्रकार भरवेली में खेल मैदान की कमी है । केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से इस संबंध में अनुरोध किया गया है कि वे मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड मायल भरवेली से सीएसआर के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल भवन एवं खेल मैदान के लिए शीघ्र राशि उपलब्ध करवाएं। श्री बिसेन ने बताया कि भरवेली में कोल समाज की मांग के अनुसार शबरी मां के मंदिर के लिए भूमि दान करने वाले व्यक्ति से दान पत्र प्राप्त करने के लिए एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है। भरवेली के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में आने वाले समय में सीएम राइस स्कूल खोला जाना प्रस्तावित है । अभी जिस स्थान पर हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है वहां पर सीएम राइस स्कूल के मापदंड के अनुसार पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं है । इसके लिए बालाघाट एसडीएम को कुम्हारी में 10 एकड़ शासकीय भूमि चिन्हित करने के लिए कहा गया है । कुम्हारी से गुजरने वाले गोंदिया-मंडला नेशनल हाईवे के कारण घरों में पानी ना भरे इसके लिए सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं । श्री बिसेन ने बताया कि ग्राम कुम्हारी में उपसरपंच के निवास पर उनका जनसंपर्क कार्यालय रहेगा । इसमें वे स्वयं भी आते रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे।
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने बताया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-04 में विद्युत विस्तार कार्य के लिए नागरिकों द्वारा 04 लाख की राशि जनभागीदारी से जमा करा दी गई है। लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा बार-बार प्राक्कलन बदलने से यह कार्य अभी तक रुका हुआ है । विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री एवं नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि प्राक्कलन की राशि में बदलाव न किया जाए और आवश्यक राशि प्रदान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।
जैविक मंडी इतवारी में होगा गुरुजन सम्मान कार्यक्रम
Tags