ED ने रायपुर में आधे दर्जन से ज्यादा सोने चांदी रत्न और आभूषण के कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की

EDITIOR - 7024404888

रायपुर छत्तीसगढ़। ED ने रायपुर में आधे दर्जन से ज्यादा सोने चांदी रत्न और आभूषण के कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है जानकारी के मुताबिक लगभग एक सैकड़ा अफसरों की टीम ने इन कारोबारियों के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों में दबिश दी है | इनमें सुमित ज्वेलर्स सहेली ज्वेलर्स नौकार और पगारिया नामक फर्म का नाम सामने आया है।



हालांकि इनके ठिकानों और फर्मों पर छापेमारी की गई है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है सूत्रों के मुताबिक रायपुर के सिविल लाइन स्थित एक कारोबारी के तमाम ठिकानों पर हुई छापेमारी की कार्रवाई का मामला सामने आने के बाद लोगों को ED की टीम की मौजूदगी की खबर मिली | इसके बाद सराफा कारोबारियों और प्रशासनिक अफसरों के बीच हड़कंप मच गया | सूत्र बताते हैं कि इस कारोबारियों के साथ कुछ अफसरों ने भी निवेश किया है| इस ब्लैक मनी के फ्लो की जानकारी हासिल होने के बाद ED ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है फिलहाल ED की मौजूदगी की खबर से कारोबारियों में खलबली मची हुई है|


दुर्ग में खंडेलवाल कॉलोनी में CA सुनील जैन, श्री शिवम् स्टोर, जीवन प्लाज़ा में CA राजेंद्र कोठारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !