तिरंगे झण्डे के साथ पर्यावरण-संरक्षण के लिए पौधे लगाने की अपील
MPNEWS। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi और मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के आह्वान पर "हर घर तिरंगा'' अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि श्रावण मास में पर्यावरण-संरक्षण के लिये पौधा अवश्य लगायें।
मंत्री श्री पटेल ने हरदा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में "हर घर तिरंगा'' और "अंकुर'' अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जन-प्रतिनिधियों का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आजादी के अमृत महोत्सव में चलाये जा रहे अभियानों में सभी नागरिकों को सहभागी बनने के लिये जागरूक और प्रोत्साहित करें। मंत्री श्री पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव में प्रत्येक गांव में 75-75 पौधे लगाने के साथ ही प्रत्येक परिवार से एक पौधा लगाने की अपील की।
बैठक में बताया गया कि "हर घर तिरंगा'' अभियान में नागरिकों को तिरंगा उपलब्ध कराने के लिये जिले में डेढ़ लाख तिरंगे झण्डों की व्यवस्था की गई है। वितरण के लिये 80 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनसे रियायती दर पर तिरंगा प्राप्त किया जा सकता है। बैठक के दौरान जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।