घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर 06 सिलेंडर जब्त
बालाघाट कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियो की टीम ने घरेलू गैस सिलिंडर के व्यावसायिक उपयोग करने पर आज 19 सितंबर को छापमार कार्यवाही कर 06 गैस सिलेंडर जब्त किये है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने जिला पंचायत परिसर में संचालित स्व- सहायता समूह की कैन्टीन से 02 नग घरेलु सिलिंडर, जिला न्यायालय परिसर में राकेश चौधरी की चाय नाश्ते की दुकान से 02 नग घरेलु गैस सिलिंडर, संतोष लिल्हारे की चाय नाश्ते की दुकान से 01 नग घरेलु गैस सिलिंडर तथा नासिर अली की चाय नाश्ते की दुकान से 01 नग घरेलु गैस सिलिंडर इसप्रकार कुल 06 नग घरेलु गैस सिलिंडर को मौके पर जप्त किया जाकर सुरक्षा की दृष्टि से सुपीरियर गैस एजेंसी बालाघाट की सुपुर्दगी में दिया गया है तथा प्रकरण को आगामी कार्रवाई के लिए सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। यह कार्यवाही खाद्य विभाग द्वारा सहायक आपूर्ति अधिकारी बालाघाट राजेश यादव एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बालाघाट सुश्री निहारिका अवस्थी द्वारा की गयी ।