पुलिस अधीक्षक की पहल से 1 वर्षो से थाने के चक्कर लगा रहें पीडित किसानों ने राहत की सांस ली
EDITIOR - 7024404888
आजम हारून
सिवनी जिले में किसानों से गांव-गांव जाकर अनाज खरीदने वाले व्यापारी द्वारा अनेक किसानों को धोखा देकर लाखो का माल लेकर फरार हो गये है ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष धनौरा के ग्राम चिड़ी, बोरिया में हुआ जहॉ आजम हारून निवासी परभनी महाराष्ट्र, सालिम निवासी चांदामेटा ने लगभग 10 लाख रू. का मक्का किसानों से खरीदकर उन्हें फर्जी चेक देकर चम्पत हो गये। पीड़ित किसानों द्वारा धनौरा थाने में शिकायत की गयी किन्तुु आरोपियों पर 1 वर्ष तक कोई कार्यवाही नही की गयी, अभी कुछ दिन पूर्व नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव से पीड़ित किसानों ने मुलाकात की पुलिस अधीक्षक महोदय ने धनौरा थाने के चौकी प्रभारी को तत्काल आदेशित किया कि इन आरोपियों को इनके नगर से पकड़कर अदालत के समक्ष पेश किया जाए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आजम हारून को परभनी महाराष्ट्र से पकड़कर लखनादौन न्यायिक मजिस्टेªड प्रथम श्रेणी की न्यायालय में पेश किया पुलिस द्वारा धारा 138 आरोपी पर लगायी गयी थी उसे तत्काल जमानत दे दी गयी। पुलिस अधीक्षक की पहल से 1 वर्षो से थाने के चक्कर लगा रहें पीडित किसानों ने राहत की सांस ली और उन्हें उम्मीद जागी है कि उनकी राशि माननीय न्यायालय के माध्यम से मिल जायेगी।