10 सितंबर 2022 को विश्व आत्म हत्या निषेध दिवस 2022 मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले में राज्य आनंद संस्थान के जिला संम्पर्क व्यक्ति आनंदम सहयोगी, मास्टर ट्रेनर डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीडर एवं आनंद क्लब के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में सहायक आयुक्त सह नोडल अधिकारी आनंद विभाग ने बताया कि आत्महत्या निषेध दिवस के तहत कॉलेज, स्कूल में विद्यार्थियों के साथ विषय पर चर्चा, रेस तथा आत्महत्या रोकथाम को प्रदर्शित करने वाले स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गतिविधियों में सहभागिता के लिए आनंद संस्थान के डिप्लॉयएड, मास्टर ट्रेनर, आनंदम सहयोगी एवं आनन्दकों द्वारा कार्यक्रम के स्वरूप के आधार पर इनमें विद्यार्थी, गृहणी, व्यवसायी, वृद्ध, स्वैच्छिक संस्थाएं, युवा वर्ग, काउंसलर, समाजसेवी, मोटीवेशनल, स्पीकर्स, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी वर्ग को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।