प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा नशामुक्ति अभियान

EDITIOR - 7024404888

 प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा नशामुक्ति अभियान

प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा नशामुक्ति अभियान
FILE COPY

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

गांधी जयंती 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में 6 दिवसीय नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ करेंगेजिसमें विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएँ और नाग‍रिक ऑनलाइन जुड़ेंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा सभा का आयोजन किया जाएगा और नशामुक्ति के लिये शपथ दिलाई जायेगी। इसी तरह अनुभाग एवं जनपद स्तरग्राम पंचायत मुख्यालयगाँवों और प्रत्येक नगरीय निकाय एवं वार्ड स्तर पर सभाएँ कर नशामुक्ति के लिये शपथ दिलाई जायेगी।

अभियान के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँगतिविधियाँकार्यक्रम आदि किये जायेंगे। इनमें वॉल पेंटिंगरंगोली आदि प्रतियोगिताएँमेरेथॉनदौड़नुक्कड़ नाटकनशामुक्ति के लिए रैलियाँमानव श्रंखला का निर्माणकॉलेजों में विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। कार्यक्रमों में नशे और शराब की आदतों से मुक्ति पा चुके लोग अपने प्रेरणादायी अनुभव भी साझा करेंगे।अभियान के संचालन के लिये प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला और अनुभाग स्तरीय समितियों का गठन किया जा रहा है।

अभियान में सभी विभागोंसामाजिक संगठनस्वयं सेवी एवं अशासकीय संस्थाएँधर्मगुरूजन-प्रतिनिधिस्व-सहायता समूहग्राम वन समितियाँपत्रकारजन-अभियान परिषदनगर सुरक्षा समितियाँ आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।स्कूलों (कक्षा 6 से 12) और कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताजागरूकता रैलियाँचित्रकलावाद-विवादवॉल पेंटिंगरंगोली प्रतियोगितालघु फिल्मप्रदर्शन और व्याख्यान होंगे। ये कार्यक्रम पूरे अक्टूबर माह में किये जा सकेंगे।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !