सभी आंगनवाड़ियों में 26 सितंबर को होगी स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धाप्रदेश के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए 26 सितंबर को स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लुम्बा ने बताया कि स्वस्थ बालक स्पर्धा में 0 से 5 वर्ष के बच्चों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में आने पर पुरस्कार दिए जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप राज्य के विभिन्न जिलों जैसे झाबुआ की आदिवासी गुड़िया, हस्तशिल्प रचित गुड़िया, खिलौने इत्यादि प्रदान किए जाएँगे। बालाघाट जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पूरे सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो इसके लिये पोषण माह का आयोजन इस दिशा मे जन-आंदोलन एवं जन-समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा देने का उत्तम अवसर है।