आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
पोषण जागरूकता के लिए आयुष विभाग ने किया सहयोग
बालाघाट राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज 16 सितम्बर को कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट शहरी द्वारा सेक्टर बालाघाट 03 में आंगनवाड़ी केंद्र क्र 59 में राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इयस प्रदर्शनी का आयोजन पोषण के प्रति जागरूकता के लिए आयुष विभाग के सहयोग से किया गया।
इस आयोजन में परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके, पर्यवेक्षक श्रीमती नेहा ठाकुर, श्रीमती अंजना दुबे, श्रीमती दीपिका चौहान, सांख्यिकी अन्वेषक सुश्री नैना नागदेवे एवं कार्यकर्ता एवं अन्य हितग्राही उपस्थित रहे। इसके साथ ही आयुष विभाग से आयुष चिकित्सक डॉ श्रीमती दीपाली वाकड़े एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। पोषण प्रदर्शनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय खाद्य सामग्री से विविध व्यंजन तैयार किये गए और पोषण के महत्व पर विशेष चर्चा की गई।
आयुष विभाग से सुपुष्टि खीर का प्रदर्शन किया गया जो कि बच्चो के मानसिक शारिरिक विकास में अत्यंत महवपूर्ण व्यंजन है खीर के प्रदर्शन के साथ उसे बनाने का तरीका एवं उसके फायदे भी हितग्राहियो को बताए गए। कार्यक्रम में बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिला, किशोरियो, अन्य महिला पुरुष सम्मिलित रहे।