रेल संचालन आरंभ करने हेतु आयोजित धरने को मिल रहा व्यापक समर्थनसमाजिक संगठन के साथ व्यापारी भी होंगे शामिल
सिवनी रेल विकास समिति द्वारा आगामी 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नागपुर रोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। दरअसल मंडला से छिन्दवाड़ा के मध्य ब्राडगेज लाईन का निर्माण पूर्ण होने के बाद अभी तक मंत्रालय ने यात्री गाडिय़ों का संचालन आरंभ नही किया है जबकि लगातार माल गाडिय़ा इस रूट का उपयोग कर चलाई जा रही है।
शिकारा से रामटेक के मध्य नवीन रेल लाईन का निर्माण कराने के लिये गठित की गई रेल विकास समिति ने अब सिवनी जिले के आम नागरिकों व्यापारियों व किसानों के हित से जुड़े मामले को मंत्रालय के संज्ञान में लाने के लिये कमर कस ली है। विकास समिति के मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से नवीन रेल मार्ग पर यात्री गाडिय़ों के संचालन आरंभ करने के लिये आंदोलन किये जायेगें जहां प्रथम चरण में धरना प्रदर्शन कर विकास से जुड़े से जुड़े इस मुद्दे को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के लिये जन सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।
विगत दिनों लगभग 13 से अधिक संगठनों ने इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया था। शनिवार को भी क्रम जारी रहा जहां जिला कांग्रेस कमेटी, जन जागरुकता महासंघ, सृजन बहुउद्देशीय समाजिक संस्था, बघेल समाज, कुर्मी समाज, खटीक समाज, जिला ब्राम्हाण समाज, गूंज महिला संस्था, नवगठित सिवनी प्रेस क्लब, ऑटा चालक संघ, अग्रवाल समाज, राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना, नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान व सभी पार्षदों, अटल विचार मंच, कांगे्रस खेल खिलाड़ी प्रकोष्ट, ट्रक यूनियन के प्यारे भाई, एजाज खान, शकील भाई, बाबू भाई, संतोष बघेल, शाकीर भाई, लोहा सीमेंट यूनियन, यादव समाज सहित अन्य संगठनों ने न केवल इस विकास से जुड़ी इस मांग को ताकत देने के लिये अपना लिखित समर्थन दिया है बल्कि समिति को आश्वस्त किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में महिला पुरूष व युवा इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सिवनी जिले के विकास के लिये अति आवश्यक ब्राडगेज संचालन आरंभ कराने के लिये अपना सहयोग प्रदान करेगी।
ज्ञात हो कि वर्ष 2015 में मेगा ब्लाक लगने के बाद सिवनी मुख्यालय का व्यापार पूरी तरह ठप्प हो गया है वही जिले से इंदौर, भोपाल एवं अन्य महानगर में विद्या अध्ययन के लिये जाने वाले बालक-बालिकाओं को भी बस के माध्यम से सफर करना पड़ रहा है। जहां सिवनी मुख्यालय से ट्रेन संचालित नही होने से ट्रेवल्स संचालक मनमाना किराया वसूल कर रहे है।
विकास समिति ने जिले के सभी राजनैतिक दलो, समाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं युवाओं से विशेष आग्रह किया है कि वे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाये ताकि जिले के विकास के लिये किये जा रहे इस आंदोलन की गूंज रेल मंत्रालय तक पहुंचे और शीघ्र ही रेल मंत्रालय मंडला-नैनपुर-सिवनी-छिन्दवाड़ा के मध्य डीजल लोको शेड का उपयोग कर यात्री गाड़ी आरंभ कर दे।
विकास समिति ने जिले के सभी राजनैतिक दलो, समाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं युवाओं से विशेष आग्रह किया है कि वे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाये ताकि जिले के विकास के लिये किये जा रहे इस आंदोलन की गूंज रेल मंत्रालय तक पहुंचे और शीघ्र ही रेल मंत्रालय मंडला-नैनपुर-सिवनी-छिन्दवाड़ा के मध्य डीजल लोको शेड का उपयोग कर यात्री गाड़ी आरंभ कर दे।