धरना आंदोलन में शामिल होने की रेल विकास समिति ने की अपील

EDITIOR - 7024404888

 धरना आंदोलन में शामिल होने की रेल विकास समिति ने की अपील

धरना आंदोलन में शामिल होने की रेल विकास समिति ने की अपील
सिवनी

छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर के मध्य रेल ट्रेक का निर्माण छ: माह पूर्व हो चुका है 11 एवं 12 मार्च 2022 को सीआरएस होने के बाद भी इस रूट पर यात्री गाडिय़ों का संचालन आरंभ नहीं किया जा रहा है।
सिवनी रेल विकास समिति के द्वारा अधिकारियों से मुलाकात कर यात्री ट्रेन आरंभ करने के अनेकों बार प्रयास किये है लेकिन इस ट्रेक पर यात्री ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। सिवनी रेल विकास समिति के मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने बताया कि ट्रेन प्रारंभ न होने से जिले के नागरिकों को बसों एवं अन्य आवागमन के साधनों का उपयोग मनमना किराया देकर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वर्षो से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण जनता आक्रोशित है और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेल विकास समिति 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नागपुर रोड रेलवे क्रासिंग के समीप धरना प्रदर्शन करेंगी।
धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य रेलवे के अधिकारियों को कुंभकर्णी नींद से जगाना है समिति ने जिले के सभी जागरूक नागरिकों, राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य संगठनों तथा नारी शक्ति व युवाओं से इस प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया गया है ताकि सिवनी के विकास का रास्ता खोलने वाले इस नवीन रेल ट्रेक पर रेल मंत्रालय जल्द से जल्द यात्री ट्रेन का संचालन आरंभ कर सके।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !