श्री रामलला सरकार के जयकारे के साथ दिव्य संत आचार्य पुरुषोत्तम दास जी महाराज की जन चर्चा नरसिंहपुर जिले के नर्मदा तटों से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है.
बात कुछ ऐसी है जो हम आपको बता रहे हैं उसके पुख्ता प्रमाण हैं हमारे पास, जी हां विगत दिनों माँ नर्मदा तट बरमान से गुजर रहे श्रीधाम अयोध्या छोटी छावनी से दिव्य संत आचार्य पुरुषोत्तम दास जी महाराज से कुछ भक्तों ने निवेदन किया कि धार्मिक नगरी बरमान में कुछ समय व्यतीत कीजिए, जिस पर दिव्य संत द्वारा मां नर्मदा तट बरमान में पूजा अर्चना की तत्पश्चात एक शिव मंदिर में कुछ समय के लिए रुके और वहां उपस्थित भक्तों के मन की बात और उनके परिवार के सदस्यों के नाम और उनके भूतकाल वर्तमान और भविष्य की बातें बताने लगे जिससे वहां कौतूहल का विषय बन गया भीड़ लगने लगी चर्चा होने लगी अरे गुरुदेव तो अंतर्यामी है कुछ भक्तों ने उन्हें त्रिकालदर्शी भी कहा.बड़े ही सहज सरल हंसमुख मिलनसार और मनमोहक दिखने वाले आचार्य पुरुषोत्तम दास जी महाराज की जय जयकार होने लगी और श्री रामलला सरकार के जयकारे लगने लगे.
शिव मंदिर बरमान में अनजान लोगों के जीवन की भूत वर्तमान और भविष्य की बातें कहने वाली घटना का कुछ पत्रकारों ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिससे हजारों लोगों के मन में उनसे मिलने दर्शन करने की प्रबल इच्छा जाग गई, कुछ भक्तों ने किसी तरह दिव्य संत आचार्य पुरूषोत्तम दास जी महाराज से संपर्क किया और धार्मिक नगरी बरमान में उनके स्वागत वंदन अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने दिव्य संत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बरमान में गुरुदेव ने अनजान लोगों के विषय में पत्रकार बंधुओं के सामने कैमरे के सामने उनके मन में चल रहे प्रश्नों और परिवार की समस्याओं को बताया और उनका समाधान उपाय भी बताया जिसे हजारों लाखों लोगों ने देखा सुना माँ नर्मदा मैया से दिव्य संत आचार्य पुरूषोत्तम दास जी महाराज का अद्भुत लगाव सा हो गया और वह कभी नरसिंहपुर के नर्मदा घाट चिनकी नरसिंहपुर तो कभी खामघाट बरमान में लोगों को दर्शन और आशीर्वाद देने लगे जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगने लगी बहुत से भक्त ऐसे हैं जिन्हें भूत प्रेत बाधाओं से और अन्य बीमारियां से परेशानी थी गुरुदेव से मिलकर और आशीर्वाद प्राप्त कर उन लोगों को आराम मिला जिसकी चर्चा नरसिंहपुर से निकलकर धीरे-धीरे प्रदेश स्तर पर होने लगी दिव्य संत आचार्य पुरुषोत्तम दास जी महाराज बहुत तेजी से सुर्खियों में आने लगे और नरसिंहपुर के कुछ राम भक्तों द्वारा नरसिंहपुर में उनकी रामकथा व महा दरबार लगाने की योजना बनाई जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है वही कुछ विद्वान ब्राह्मण शास्त्री जी का कहना है कि यह देव पुरुष हैं और इनके दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने से बड़ा सौभाग्य प्राप्त होता है जोकि बड़ी सहजता से अनजान परेशान लोगों के जीवन की वर्तमान भूत व भविष्य की बातें बता देते हैं
प्रदेश स्तर पर तेजी से दिव्य संत आचार्य पुरुषोत्तम दास जी महाराज की जन चर्चा होने लगी श्री रामलला सरकार के जयकारे लगने लगे