महापुरुष किसी जाति के नहीं बल्कि सर्व समाज के होते है--------- मंत्री श्री कावरे
हमें महापुरुषों को किसी जाति में नहीं बांधना चाहिए महापुरुष सर्व समाज के होते हैं उन्होंने संपूर्ण मानव समाज के लिए काम किया है उक्तशय के विचार महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस समारोह पर आज 18 सितम्बर को ग्राम डूंगरिया में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने व्यक्त किए।
मंत्री श्री कावरे ने सर्वप्रथम महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की छाया चित्रों एवं स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे मंडल अध्यक्ष श्री योगेश शरणागत, जनपद उपाध्यक्ष श्री कांति रहाँगडाले, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे उपाध्यक्ष श्री शंकर बिसेन, श्री हिरदेश शर्मा ने श्री प्रीतम बोपचे श्री अशोक कटरे श्री डिगेंद्र गौतम श्री नरेंद्र शरणागत, श्री श्याम सिंह कुमरे श्रीमती आशा मर्सकोले श्री हरकमल टेमरे, श्री महाबल सिंह उईके श्री रमेश पंन्द्रे सरपंच श्रीमती रीता उइके जनपद सदस्य श्रीमती दुलारी अर्जुन के काम श्री उमेद सिंह ने दी श्री रामस्वरूप ग्राम श्री धर्मेंद्र मर्सकोले श्री सुनील उईके श्री भूपेंद्र उइके तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवारा उपस्थित थे।
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हर समाज को अपनी सभ्यता और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए अपना पहनावा रीति रिवाज हमें अपनाना चाहिए। जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का नाम रहेगा 1857 की क्रांति की अलग आदिवासी समाज के लोगों ने ही जगाई है। आदिवासी समाज में जन्मे व्यक्ति इस देश के मूल निवासी हैं आपके समाज की बेटी को भारत सरकार ने राष्ट्रपति पद तक पहुंचाया है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मैं कोटि-कोटि धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने आदिवासी वर्ग की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर नामांकित किया।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर को इसीलिए पूजा जाता है कि उन्होंने देश का संविधान लिखा आज मैं माइक लेकर मंच पर खड़ा हूं यह उनके बनाए संविधान की देन है। क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले एवं क्रांतीज्योती माता सावित्रीबाई फुले की योगदान के कारण भारत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है आज महिलाएं शिक्षा प्राप्त कर रही है वह उन्हीं की देन है अगर सावित्रीबाई फुले ना होती तो देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव श्रीमती इंदिरा गांधी को भी प्राप्त नहीं होता।
मैंने अपने कार्यकाल में शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा का नाम रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा करवाया। और महामहिम राज्यपाल के हंस तू उसी प्रांगण में वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थापित करवाई। महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी को मैं आपके गांव डूंगरिया लेकर आया था उन्होंने यहां प्रधानमंत्री आवास की स्थिति देखी और क्षेत्र के विकास को खूब सराहा।
मैं जब पहली बार विधायक बना तो 2008 में डूंगरिया आया था और बड़ा देव स्थल की स्थिति देखकर मैंने उसकी चिंता की थी और इस स्थल को विकसित करने का संकल्प लिया था। मैं आप सभी के आशीर्वाद से मंत्री बना हूं आपकी सेवा करना अपना परम लक्ष्य समझता हूं।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि यदि मैं आज मंत्री नहीं होता तो इतने करोड़ों के काम जो परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे हैं वह कराना संभव नहीं होता आप लोगों के आशीर्वाद के कारण ही मैं आज प्रदेश सरकार में मंत्री हूं इसका भरपूर फायदा आप लोगों को मिलना चाहिए यही मैं सोचते रहता हूं। ग्राम स्तर पर जन सेवा शिविर का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हो रहा है 33 प्रकार की सेवाओं का लाभ आम जनता को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जो लोग शिविर में नहीं जा पा रहे हैं उन लोगों की चिंता भी सरकार कर रही है प्रत्येक घर जाकर सर्वे कि हजारे और योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।