बैठक में कलेक्टर के निर्देश
ई-केवाईसी के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक नागरिक का समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि लोकसेवा केन्द्र, नागरिक सुविधा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन सेंटर में ई-केवाईसी का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। लोगों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनका ई-केवाईसी पूर्ण करें।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी से बचे हुए लोगों की सूची डाऊनलोड करें तथा मुनादी आदि के माध्यम से उन तक जानकारी प्रदान करें तथा पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में उनका ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जनसेवा अभियान के तहत् 17 सितम्बर को सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान स्व-सहायता समूह के सहयोग से वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधियों की फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। 19 सितम्बर से पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों की उसी दिन ऑनलाईन फीडिंग करते हुए संबंधित विभाग तक भेजना सुनिश्चित करें। शिविरों के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से जानकारी दी जाए। कर्मकार मण्डल एवं संबल के आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करें। पात्रता पर्ची का पोर्टल पर सत्यापन करें। कलेक्टर ने पंचायतों में लगने वाले लाभ वितरण चौपाल एवं आयुष्मान पंजीयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से संपन्न हुई इस बैठक में सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, समस्त एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh