जिले के वन ग्रामों में खिलाई गई मलेरिया
प्रतिरोधक औषधि की प्रथम चरण की तीसरी खुराक
आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम-2022 के अंतर्गत आयुष विभाग बालाघाट द्वारा जिले में 01 एपीआई से अधिक मलेरिया संक्रमित 176 ग्रामों में आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ-200 की प्रथम चरण की तीसरी खुराक खिलाई गई। इस अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिले के बिरसा, बैहर, परसवाड़ा, लामता, किरनापुर, लांजी व लालबर्रा विकासखंड के मलेरिया प्रभावित वन ग्रामों में मलेरिया प्रतिरोधक औषधि खिलाई जा रही है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ ललित ठाकरे ने बताया कि मलेरिया प्रभावित ग्रामों के प्रत्येक सदस्यों को प्रथम चरण में 10, 17 एवं 24 सितंबर को कुल तीन खुराक खिलाई जा चुकी है तथा अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण में माह अक्टूबर में 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर को यह औषधि और खिलाई जाएगी। भ्रमण के दौरान जिला आयुष अधिकारी द्वारा अभियान में लगे सभी ब्लॉक नोडल अधिकारी, सभी आयुष कर्मचारी, आशा कार्यकर्त्ता एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को निर्देशित किया गया कि ग्राम के सभी सदस्यों को औषधि समय पर खिलाई जाए।