दो शिक्षक निलंबित, एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड मानपुर के ग्राम कुड़ी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुड़ी के माध्यमिक शिक्षक ओमकार चौधरी एवं विजय प्रकाश चर्तुवेदी विद्यालय में प्रात: ११ बजे अनुपस्थित पाए गए । जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा अपने कार्य में रूचि नही ली जा रही है । श्री चर्तुवेदी एवं श्री चौधरी का उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यो के प्रति लापरवाही,विमुखता, स्वेच्छाकारिता तथा अनुशासनहीनता है । जिस पर कलेक्टर ने माध्यमिक शिक्षक कुड़ी ओमकार चौधरी एवं प्राथमिक शिक्षक विजय प्रकाश चर्तुवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।
इसी तरह अमीनुद्दीन खान अतिथि शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुड़ी भी विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब कार्यालय में प्रस्तुत करनें को कहा है । जवाब समाधान कारक एवं समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।