जहरीली एवं अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

EDITIOR - 7024404888
जहरीली एवं अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

कान्द्री कला एवं नीलागोंदी से 02.22 लाख रुपये का महुआ लाहन जब्त

बालाघाट  जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 16 सितम्बर को बाबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कान्द्रीकला एवं नीलागोंदी में छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 22 हजार रुपये मूल्य का 3180 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है।

जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस डी सूर्यवंशी के निर्देशन में आज 16 सितम्बर को आबकारी वृत लांजी के ग्राम कान्द्रीकला एवं नीलागोंदी मे छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें प्लास्टिक की 106 बोरियों में भरा हुआ लगभग 3180 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया।  जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 02 लाख 22 हजार 600 रुपये है। आज की इस कार्यवाही में वृत प्रभारी मदन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !