फाइल कॉपी |
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि शराब माफिया सुखराम के अलीराजपुर के नानपुर रोड स्थित अवैध निर्माण को प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी ढहा दिया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कुक्षी एसडीएम और नायब तहसीलदार द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही के दौरान सुखराम के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली गई। प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। सुखराम के अपराधिक रिकार्ड का पता चला और अवैध निर्माण की जानकारी भी मिली। प्रशासन ने आरोपी सुखराम के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की, जिससे की अन्य माफियाओं को समुचित संदेश जाये।