मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों का कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया औचक निरीक्षण
सिवनी 19 सितंबर 22/ जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन कर अभियान अवधि में चिन्हांकित योजनाओं का लाभ छूटें हुए पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध करवाने के लिए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में सतत कार्यवाही की जा रही है। अभियान अंतर्गत ग्रामवार एवं वार्डवार सर्वे दल द्वारा ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन करने के साथ ही साथ शिविर आयोजित कर इन योजना का लाभ संबंधित हितग्राही को उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर डॉ फटिंग के निर्देशानुसार सोमवार 19 सितम्बर को विकासखण्ड छपारा एवं लखनादौन के ग्रामो में आयोजित हुए शिविरों में सेक्टर अधिकारियों के साथ ही जिला जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। लखनादौन परियोजना कार्यालय में आयोजित हुई। समय सीमा बैठक के उपरांत बैठक में हीं आवंटित हुई ग्राम पंचायतों में पहुँचकर जिला अधिकारियों ने शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने औचक रूप से शासकीय विद्यालयों का भी निरीक्षण कर बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा स्कूली व्यवस्था का अवलोकन किया।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा भी औचक रूप से ग्रामों में आयोजित हुए शिविरों में पहुँचकर व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने सर्वे दलों के अभिलेखों, सर्वे में चिन्हांकित हितग्राहियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों से भी चर्चा की। उन्होंने सर्वे दल में शामिल कर्मचारियों एवं शिविर प्रभारी अधिकारियों को हिदायत दी कि अभियान में शामिल शासन की कल्याणकारी सभी 33 योजनाओं के सभी पात्र को अभियान अवधि में लाभान्वित किया जाए। किसी भी स्थिति में पात्र हितग्राही लाभ से न छूटें। सभी सर्वे दल अपना कार्य पूर्ण गम्भीरता से करें। कलेक्टर डॉ फटिंग ने लखनादौन विकासखण्ड के करनपुर, बम्होड़ी, मड़ई, गनेशगंज तथा छपारा के तथा गहरानाला शिविरों का औचक निरीक्षण कर बम्होड़ी और लालमाटी छपारा में सर्वे दल द्वारा अपेक्षाकृत हितग्राहियों का चिन्हांकन न कर पाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने सर्वे दल में शामिल कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही 2 दिवस के भीतर पुन: सर्वे पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन के निर्देश दिए।