पटवारी एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

EDITIOR - 7024404888

 कलेक्टर ने अमई एवं चिखलाबांध में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का लिया जायजा

पटवारी एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
पटवारी एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

balaghat कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 16 सितम्बर को खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमई एवं चिखलाबांध का भ्रमण कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्यायें भी सुनी। इस दौरान इन ग्राम पंचायतों की नवनिर्वाचित सरपंच, एसडीएम श्री के सी बोपचे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कर्पे, परियोजना अधिकारी श्री विकास रघुवंशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       

ग्राम पंचायत अमई में कलेक्टर डॉ मिश्रा ने पटवारी वीना रावड़े से राजस्व विभाग के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान पता चला कि पटवारी द्वारा ग्राम में बी-1 का वाचन नहीं किया गया है और फौती नामांतरण के प्रकरण लंबित है। इसी प्रकार जमीन की रजिस्ट्री के बाद नामांतरण भी लंबित पाया गया। ग्राम अमई में फसल गिरदावरी का कार्य मात्र 10 प्रतिशत होना पाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के ईकेवायसी लंबित रहना पाया गया। ग्राम पंचायत के 163 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत किये गये है। लेकिन इनमें से 60 आवास ही पूर्ण हुए हैं और 83 आवासों का कार्य चल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि रूपलाल पटले बहुत गरीब है और झोपड़ी में निवास करता है, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और उसका राशन कार्ड भी नहीं बना है। इस पर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने पटवारी वीना रावड़े एवं ग्राम पंचायत के सचिव गोपाल झोड़े को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये कि क्यों न उनके विरूद्ध इस लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

       

ग्राम चिखलाबांध में भी अमई जैसी ही स्थिति पायी गई। चिखलाबांध के 123 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त नहीं मिलना बताया गया। यह भी बताया गया कि हितग्राहियों द्वारा किश्त मिलने के बाद भी आवास का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किश्त मिलने के बाद भी आवास का कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले हितग्राहियों के बैंक खाते से आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिये। चिखलाबांध के पटवारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को चेतावनी दी गई कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी से करें। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया कि वे गांव में भ्रमण कर आवास योजना के काम की स्थिति देखें।

       

कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्राम अमई एवं चिखलाबांध में पटवारी, सचिव एवं रोजगार सहायक को सख्त हिदायत दी कि वे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्वयं आगे आकर काम करें। फौती नामांतरण के लिए पटवारी गांव में जाकर नियमित अंतराल पर बी-1 का वाचन करे। इससे पता चल जायेगा कि गांव के किस भू-धारक की मृत्यु हो गई है। ऐसे मामले में मृतक के वारिसों को सूचित करें कि फौती नामांतरण के लिए आवेदन करें। इसी प्रकार पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की जिम्मेदारी है कि वे गांव के पात्र लोगों का राशन कार्ड बनवायें, लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलायें, परिवार के मुखिया की मृत्यु के मामले में पात्रता होने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का प्रकरण तैयार करें। आम जन को उन्हें ढूढने की स्थिति नहीं आना चाहिए, बल्कि पंचायत स्तर के अमले को स्वयं आगे आकर लोगों को योजनाओं के बारे में बताकर उनका लाभ दिलाना होगा।

       

ग्राम पंचायत चिखलाबांध की नव निर्वाचित सरपंच द्वारा अवगत कराया गया कि पूचर्व सरपंच द्वारा अब तक उन्हें प्रभार नहीं सौपा गया है और कहा जा रहा है कि उसके समय में जो कार्य स्वीकृत होकर चल रहे हैं उन कार्यों को पूर्व सरपंच द्वारा ही पूर्ण कराया जायेगा। इस पर कलेक्टर ने सचिव को निर्देशित किया कि वे नवनिर्वाचित सरपंच को शीघ्र प्रभार सौंपे और उप यंत्री को निर्देशित किया गया कि वे गांव में चल रहे कार्यों का वर्तमान स्थिति में मूल्यांकन कर शेष कार्य नये सरपंच से करायें। अन्यथा जिले से टीम भेजकर कार्यों का मूल्यांकन कराया जायेगा और उपयंत्री से वसूली निकाली जायेगी।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !