पोषण जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र में पोषण जागरूकता का देगा संदेश

EDITIOR - 7024404888

पोषण जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र में पोषण जागरूकता का देगा संदेश

पोषण जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना  ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र में पोषण जागरूकता का देगा संदेश

बालाघाट  राष्ट्रीय पोषण माह वर्ष-2022 के अंतर्गत “सशक्त-सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत" की थीम पर आधारित पोषण माह 01 सितम्बर-2022 से 30 सितम्बर-2022 तक जिले में भी मनाया जा रहा है। पोषण माह के अंतर्गत जनजागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 19 सितम्बर 2022 को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से पोषण जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लुम्बा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अरूण श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के श्री अजय बैस एवं आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक उपस्थित थी।

       

पोषण जागरूकता रथ 30 सितम्बर तक जिले के विभिन्न ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जन को संदेश देगा कि बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती व धात्री माताओं के पोषण पर विशेष ध्यान दें। कुपोषण से बचाव के लिए अपने दैनिक आहार में पौष्टिक खाद्य पदार्थ, फल, सब्जियों को शामिल करें। अपने घरों में एवं आसपास उपलब्ध खाद्य सामग्री का उपयोग का पौष्टिक आहार तैयार किया जा सकता है। यदि हम अपने बच्चों, माताओं एवं किशोरी बालिकाओं के आहार पर ध्यान नहीं देंगें तो वे कुपोषण का शिकार होंगें। कुपोषण के कारण शरीर रोगग्रस्त और कमजोर होता है। इसके कारण शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विपरीत असर पड़ता है। अत: हम सभी अपने खान-पान में पौष्टिक आहार को शामिल करें और स्वच्छता बनाये रखें।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !