अखबारी कागज में खाद्य सामग्री परोसना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक

EDITIOR - 7024404888

अखबारी कागज में खाद्य सामग्री परोसना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक

अखबारी कागज में खाद्य सामग्री परोसना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक
कलेक्टर ने किया जागरूकता वीडियो का विमोचन

बालाघाट ईट राइट चैलेंज फेस टू के अंतर्गत बालाघाट जिले में नवाचार गतिविधि के तहत अखबारी कागज एवम प्रिंटेड पेपर में खाद्य सामग्री को परोसने लपेटने या इसका उपयोग खाद्य सामग्री के लिए किए जाने के से जो स्वास्थ्य को नुकसान होते हैं उसके बारे में जागरूकता अभियान मई 2022 मे प्रारंभ किया गया है तथा 13 अगस्त 2022 को सिंधु भवन बालाघाट में आयोजित ईट राइट मेला में इस नवाचार गतिविधि का प्रमोशन किया गया था।

इस अभियान के अंतर्गत इस संदेश को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पंपलेट छपवा कर खाद्य प्रतिष्ठानों पर चिपकाए गए हैं । इसके साथ ही एक प्रचार वीडियो का निर्माण खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग बालाघाट द्वारा किया गया है जिसमें यह संदेश दिया गया है कि अखबारी कागज का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है । इस संदेश को आम नागरिक तक पहुंचा कर इसको अमल में लाने के लिए इस नवाचार गतिविधि के वीडियो का विमोचन बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को किया गया है। जिसे सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किया जाएगा । यह वीडियो ईट राईट बालाघाट के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। वीडियो के विमोचन के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वाजिद मोहिब एवं श्री योगेश डोंगरे उपस्थित थे।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !