अखबारी कागज में खाद्य सामग्री परोसना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक
कलेक्टर ने किया जागरूकता वीडियो का विमोचनबालाघाट ईट राइट चैलेंज फेस टू के अंतर्गत बालाघाट जिले में नवाचार गतिविधि के तहत अखबारी कागज एवम प्रिंटेड पेपर में खाद्य सामग्री को परोसने लपेटने या इसका उपयोग खाद्य सामग्री के लिए किए जाने के से जो स्वास्थ्य को नुकसान होते हैं उसके बारे में जागरूकता अभियान मई 2022 मे प्रारंभ किया गया है तथा 13 अगस्त 2022 को सिंधु भवन बालाघाट में आयोजित ईट राइट मेला में इस नवाचार गतिविधि का प्रमोशन किया गया था।
इस अभियान के अंतर्गत इस संदेश को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पंपलेट छपवा कर खाद्य प्रतिष्ठानों पर चिपकाए गए हैं । इसके साथ ही एक प्रचार वीडियो का निर्माण खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग बालाघाट द्वारा किया गया है जिसमें यह संदेश दिया गया है कि अखबारी कागज का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है । इस संदेश को आम नागरिक तक पहुंचा कर इसको अमल में लाने के लिए इस नवाचार गतिविधि के वीडियो का विमोचन बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को किया गया है। जिसे सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किया जाएगा । यह वीडियो ईट राईट बालाघाट के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। वीडियो के विमोचन के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वाजिद मोहिब एवं श्री योगेश डोंगरे उपस्थित थे।